कश्यप ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश
By - Swadesh Digital |26 Sep 2019 12:32 PM GMT
इंचियोन। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले गए एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में कश्यप ने मलेशिया के डैरेन लियू को हराया।
कश्यप ने 56 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लियू को तीन गेमों में 21-17 11-21 21-12 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनका सामना डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेन्शन से होगा, जिन्होंने इंडोनेशिया के एंटोनी सिनिसुका को 17-21, 21-16,21-13 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
उल्लेखनीय है राष्ट्रमंडल खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप इस टूर्नामेंट में भारत की इकलौती उम्मीद हैं। उनसे पहले बी साई प्रणीत, विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और साइना नेहवाल बुधवार को पहले दौर ही दौर में हारकर बाहर हो गईं हैं।
Next Story