जापान के सम्राट नारूहितो करेंगे ओलंपिक का उद्घाटन, 23 जुलाई से होगा आगाज

जापान के सम्राट नारूहितो करेंगे ओलंपिक का उद्घाटन, 23 जुलाई से होगा आगाज

टोक्यो। टोक्यो में खेलों के महाकुम्भ ओलंपिक को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सभी देशों के खिलाड़ियों के दल भी यहां पहुंचना शुरू हो गए है। 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों का उद्घाटन जापान के सम्राट नारूहितो करेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए उद्घाटन कार्यक्रम में महारानी सहित राजपरिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहेगा।

जापान के सम्राट के महल से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ओलंपिक खेलों की इस औपचारिक रस्म का निर्वाह करने से पहले 61 वर्षीय सम्राट नारूहितो ओलंपिक आयोजन समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक से गुरुवार को भेंट करेंगे। बता दें कि टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में 10 हजार लोगों को ही प्रवेश देने का फैसला लिया गया था लेकिन घातक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस संख्या में कटौती की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन के समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के बीच मौजूद रहने की संभावना है।

Tags

Next Story