चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑट्रेलिया की आधी टीम हुई आउट

चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑट्रेलिया की आधी टीम हुई आउट
कैमरून ग्रीन और कप्तान टिम पेन क्रीज पर

ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे पर अंतिम निर्णायक टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही। ऑट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज कम स्कोर पर ही आउट हो गये। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए है। अभी कैमरून ग्रीन 20 रन और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर नाबाद ब्लेलबाजी कर रहे है।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। ओपनर डेविड वार्नर पहले ही ओवर में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का विकेट लिया। इस टेस्ट से टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की है। पहला मैच खेल रहे टी नटराजन ने भारत को मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड के महत्व पूर्ण विकेट दिलाये। लबुशेन ने 204 गेंदों में 108 रन बनाए।


Tags

Next Story