फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत
By - Swadesh Digital |24 Oct 2018 10:07 AM GMT
नई दिल्ली। गत चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी वोंग विंग कि विंसेंट को शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में श्रीकांत ने विंसेंट को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19,21-13 से शिकस्त दी।
उल्लेखनीय है कि श्रीकांत से पहले भारत की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने अमेरिका की बीवन झांग को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-8 से हराककर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
Next Story