फ्रेंच ओपन में चार साल बाद फेडरर ने जीत के साथ की वापसी
By - Swadesh Digital |27 May 2019 1:06 PM GMT
पेरिस।20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने चार साल के बाद जीत के साथ फ्रेंच ओपन में वापसी की है।फेडरर ने इटली के लोरेंजो सोनेगो पर सीधे सेट में जीत हासिल की।
फेडरर 2015 के बाद से इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। वर्ष 2015 में वह क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचे थे।
37 साल के खिलाड़ी ने एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2 6-4 6-4 से जीत हासिल की। यह ग्रैंडस्लैम में उनकी पहले दौर में लगातार 60वीं जीत थी।
अब वह जर्मनी के ओस्कर ओटे से भिड़ेंगे जिन्होंने टूर पर आठ वर्षों में अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की। उन्होंने ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी को 6-3 6-1 4-6 6-0 से मात दी।
Next Story