Home > खेल > अन्य खेल > ओलंपिक : घुड़वारी के क्रॉस कंट्री राउंड में 22वें क्रम पर रहे फवाद

ओलंपिक : घुड़वारी के क्रॉस कंट्री राउंड में 22वें क्रम पर रहे फवाद

ओलंपिक : घुड़वारी के क्रॉस कंट्री राउंड में 22वें क्रम पर रहे फवाद
X

टोक्यो। ओलंपिक के घुड़सवारी स्पर्धा में उतरे इकलौते भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा रविवर को क्रॉस कंट्री राउंड के बाद 22वें नंबर पर रहे। फवाद ने सिर्फ 8 मिनट में कंट्री रन पूरी की। उनके कुल 39-20 पेनल्टी अंक हैं। घुड़दौड़ क्रॉसकंट्री व्यक्तिगत कैटेगरी में एक खिलाड़ी को 7 मिनट 45 सेकंड के अंदर कोर्स का पूरा चक्कर लगाना होता है ताकि टाइम पेनल्टी कम रहे। पेनल्टी जितनी कम होगी, प्वाइंट टेबल में उतना ही ऊपर होगा।

फवाद और उनके घोड़े सिगनोर ने तकनीकी दिक्कत के कारण रेस देर से शुरू किया जिसकी वजह से उन्हें 11-20 पेनल्टी अंक मिले। ड्रेसेज दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद वह 9वें स्थान पर थे। उसमें उन्हें 28 पेनल्टी अंक मिले। ब्रिटेन के ओलिवर टाउनएंड शीर्ष पर हैं जिनके कुल 23-60 पेनल्टी अंक हैं। ब्रिटेन की लॉरा कोलेट दूसरे और जर्मनी की जूलिया क्राजेवस्की तीसरे स्थान पर हैं। फवाद को अब 02 अगस्त को शो जंपिंग में उतरना है जिसमें शीर्ष 25 में रहने पर वह इवेंटिंग जंपिंग फाइनल में जगह बना लेंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top