Home > खेल > अन्य खेल > जोकोविच ने कोरोना से लड़ने के लिए दान किए 10 लाख यूरो

जोकोविच ने कोरोना से लड़ने के लिए दान किए 10 लाख यूरो

जोकोविच ने कोरोना से लड़ने के लिए दान किए 10 लाख यूरो
X

मैड्रिड। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। दुनिया भर में मरने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही। इसी बीच खेल जगत के खिलाड़ी लगातार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपना अपना योगदान दे रहे हैं। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी अब इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख यूरो (करीब 8.2 करोड रुपये) दान करने का फैसला किया है। वह इस दान को अपने देश सर्बिया को देंगे, ताकि इससे स्वास्थ्य उपकरण खरीदें जा सकें।

जोकोविच अभी कोरोना के चलते स्पेन में फंसे हुए हैं और सर्बिया के एक समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया भर के सभी मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं।'

उन्होने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोज लोग इससे संक्रमित होते जा रहे हैं। मैं और मेरी पत्नी येलेना इस बात की योजना बना रहे हैं कि हम कैसे अपने संसाधनों का उपयोग कर लोगों की मदद कर सकें।'

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया भर में अभी तक 27000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। वहीं सर्बिया में मरने वालों की संख्या 7 है और 400 से ज्यादा लोग इससे अभी भी संक्रमित हैं।

Updated : 28 March 2020 2:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top