Home > विदेश > चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार पहुंचे तिब्बत, ब्रह्पुत्र नदी का किया दौरा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार पहुंचे तिब्बत, ब्रह्पुत्र नदी का किया दौरा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार पहुंचे तिब्बत, ब्रह्पुत्र नदी का किया दौरा
X

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अचानक तिब्बत का दौरा किया है। सत्ता संभालने के बाद जिनपिंग का यह पहला तिब्बत दौरा बताया जा रहा है।चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग ने भारत के अरुणाचल प्रदेश से सटे चीन के न्यिंगची शहर का दौरा किया जो तिब्बत का हिस्सा है।

इसी इलाके में चीन ने पहली बार पूरी तरह से बिजली चालित बुलेट ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया है जो राजधानी ल्हासा और न्यिंगची को जोड़ेगी।जिनपिंग ब्रह्मपुत्र नदी भी गए जिसपर चीन द्वारा बनाए जा रहे बांध का भारत कड़ा विरोध कर रहा है। जिनपिंग ने ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदी की घाटी का निरीक्षण किया।

Updated : 12 Oct 2021 10:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top