भारत की इटली पर 4-0 से बड़ी जीत
By - Swadesh Digital |28 July 2018 5:14 AM GMT
बुल्गारिया। भारतीय ब्लाइंड शतरंज टीम नें विश्व ब्लाइंड टीम शतरंज चैंपियनशिप के छह राउंड के बाद तीसरी जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है दरअसल भारतीय टीम को लगातार दो झटके तब लगे जब वह चौंथा राउंड पोलेंड से 4-0 से तो 5 वां राउंड मेजबान बुल्गारिया से नजदीकी मुक़ाबला 2.5-1.5 से हारने के बाद अंक तालिका में चौंथे स्थान पर खिसक गयी थी और ऐसे में टीम को एक बड़ी जीत की जरूरत थी जो आई इटली के खिलाफ भारत नें अपने चारो बोर्ड पर इटली को मात देते हुए 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की। कप्तान किशन गांगुली नें बेरसन वृओनी को, आर्यन जोशी नें क्लौडिओ गस्पेरोनी को, शुभेन्दु कुमार नें स्टेफ्नो मुरगिया को तो अश्विन माकवाना नें स्काटा लौरा को पराजित किया।
Next Story