एथलीट सूरज पवार ने जीता रजत
नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। ब्यूनस आयर्स में खेले जा रहे 2018 यूथ ओलंपिक में बुधवार को एथलीट सूरज पवार ने 5000 मीटर वॉक (पैदल चाल) में भारत को रजत पदक दिलाया। वे इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट हैं।
सूरज ने 40:59.17 मिनट में 5000 मीटर की दूरी तय की। वे स्टेज वन में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि स्टेज टू में पहले स्थान पर रहे थे। उन्होंने स्टेज वन में 20:23.30 मिनट और स्टेज टू में 20:35.87 मिनट का समय लिया।
इस स्पर्धा का स्वर्ण इक्वाडोर के ऑस्कर पैटिन (40:51.86 मिनट) ने जीता। उन्होंने स्टेज वन की दूरी तय करने में 20:13.69 मिनट और स्टेज टू में 20:38.17 मिनट का समय लिया। प्यूर्टो रिको के मोरेयू जान ने कांस्य जीता।
उल्लेखनीय है कि भारत 11 पदकों के साथ पदक तालिका में 12वें स्थान पर है। इन 11 पदकों में तीन स्वर्ण और आठ रजत पदक शामिल हैं।