Home > खेल > अन्य खेल > एशियन खेल : गगन नारंग को भारतीय निशानेबाजी टीम में नहीं मिली जगह

एशियन खेल : गगन नारंग को भारतीय निशानेबाजी टीम में नहीं मिली जगह

दो सदस्यीय एयर राइफल टीम में रवि कुमार और दीपक कुमार को शामिल किया गया है।

एशियन खेल : गगन नारंग को भारतीय निशानेबाजी टीम में नहीं मिली जगह
X
File Photo

नई दिल्ली। अनुभवी निशानेबाज गगन नारंग को एशियन खेलों के लिए घोषित की गई भारतीय निशानेबाजी टीम में जगह नहीं मिली है। दो सदस्यीय एयर राइफल टीम में रवि कुमार और दीपक कुमार को शामिल किया गया है। जबकि 3-पोजिशन टीम में संजीव राजपूत और अखिल शोरान को शामिल किया गया है। 35 वर्षीय लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नारंग ने 2010 एशियाई खेलों में एयर राइफल में रजत जीता था। उन्होंने 2006 से 2010 के बीच कुल पांच पदक जीते हैं।

एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला भारत का नेतृत्व करेंगे। महिला एयर राइफल दल में अपूर्वी और जूनियर विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता एलिवेन वैलारिवैन शामिल हैं,जबकि 3-पोजिशन टीम में अंजुम मौदगील और गायाथरी एन शामिल हैं।

पिस्टल स्पर्धा में मानू भाकर और अनिश को टीम में जगह मिली है। वहीं, मानू मिश्रित इवेंट में अभिषेक वर्मा, एयर पिस्टल में हिना सिद्धू और स्पोर्ट्स पिस्टल में रानी सारनोबट के साथ हिस्सा लेंगी। अनिश रैपिड फायर पिस्टल में हिस्सा लेंगे।

एशियन खेलों के लिए टीम इस प्रकार है-

सीनियर राइफल पुरूष 3-पोजिशन : संजीव राजपूत,अखिल शोरान।

एयर राइफल : रवि कुमार, दीपक कुमार।

300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल : हरजिंदर सिंह,अमित कुमार।

एयर राइफल मिक्स्ड : रवि कुमार, अपूर्वी चंदेला।

महिला 3-पोजिशन : अंजुम मौडगिल,गायत्री एन।

एयर राइफल : अपूर्वी, एलवेनिल वालेरिवन।

Updated : 29 Jun 2018 1:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top