Double Centuries: टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ 5 क्रिकेटर, इनमें 4 भारतीय शामिल...देखें पूरी लिस्ट

Indian cricket records
Five Cricketers Who Scored Double Centuries in Tests and ODIs: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में 269 रन की पारी खेलकर वह SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही शुभमन उस खास सूची में शामिल हो गए हैं, जिन खिलाड़ियों ने (टेस्ट और वनडे ) दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया है। इस सूची में चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अब गिल भी उनमें से एक बन गए हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
इस खास सूची में सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का है। मास्टर ब्लास्टर ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। सचिन ने उस मैच में नाबाद 200 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 6 बार दोहरा शतक लगाया है, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन रहा।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
इस खास लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 219 रनों की तूफानी पारी खेलकर दोहरा शतक जड़ा था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बने थे। टेस्ट क्रिकेट में भी सहवाग का दबदबा कम नहीं रहा। उन्होंने दो बार ट्रिपल सेंचुरी का कारनामा किया। 319 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 309 रन पाकिस्तान के खिलाफ। इसके अलावा वे टेस्ट में कई बार दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
क्रिस गेल वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र विदेशी क्रिकेटर हैं। वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेलकर वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी चौंकाने वाला है। उन्होंने दो बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 और श्रीलंका के खिलाफ 333 रन की पारी खेली।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा सबसे खतरनाक सीमित ओवर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी, जो आज भी वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने खुद को साबित किया है। 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 212 रन की शानदार पारी खेलकर इस फॉर्मेट में भी दोहरा शतक अपने नाम किया।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
अब इस खास क्लब में शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है। टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 208 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिससे वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए।