OLYMPICS 2036: भारत के इस शहर को मिल सकती है ओलंपिक मेजबानी, IOC के सामने रखा गया प्रस्ताव

OLYMPICS 2036
X

OLYMPICS 2036

OLYMPICS 2036 HOSTING CITY: भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ा दिया है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 1 जुलाई को स्विट्ज़रलैंड के लुसाने स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) के मुख्यालय पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय खेल मंत्रालय के अधिकारी और गुजरात सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने किया।

IOC के सामने रखी मेजबानी की रूपरेखा

भारत ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर अपना पसंदीदा शहर साफ कर दिया है। लुसाने में हुई बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को बताया कि अहमदाबाद भारत की पहली पसंद है। इस घोषणा के साथ ही भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी की दिशा में एक अहम और औपचारिक कदम बढ़ा दिया है।

इस मुलाकात में IOC ने प्रतिनिधिमंडल को ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी के लिए जरूरी प्रक्रियाओं और मानकों की जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक बेहद सकारात्मक रही और इसमें अहमदाबाद में ओलंपिक आयोजन को लेकर भारत की योजना और तैयारियों की रूपरेखा पेश की गई।




चयन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित

ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर भारत पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है, लेकिन वह अकेला देश नहीं है जो इस दौड़ में शामिल है। भारत के साथ-साथ सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की और चिली जैसे देश भी 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने मेजबान देश के चयन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। नए IOC अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री ने इस प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा के चलते इसे अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। इससे सभी दावेदार देशों को अब थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी।

ओलंपिक मेजबानी को लेकर पीटी उषा का बयान

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए उठाए गए कदम को देश के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, "भारतीय धरती पर ओलंपिक न केवल एक यादगार आयोजन होगा बल्कि इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा।"

बता दें भारत ने अक्टूबर 2023 में IOC को एक औपचारिक पत्र भेजकर ओलंपिक 2036 की मेजबानी की इच्छा जताई थी। इस दावेदारी को IOC सदस्य नीता अंबानी का समर्थन मिला। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे सार्वजनिक मंच से समर्थन देकर इसे और मजबूती दी थी।

Tags

Next Story