Norway Chess Tournament: 19वें जन्मदिन पर गुकेश की शानदार जीत, विश्व नंबर 2 हिकारू नाकामुरा को दी शिकस्त

D. Gukesh
X

D. Gukesh

D. Gukesh: भारत के शतरंज खिलाड़ी और विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपने 19वें जन्मदिन पर नॉर्वे शतरंज 2025 में शानदार जीत दर्ज की। तीसरे राउंड में उन्होंने अमेरिका के नंबर 2 खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा को 42 चालों में हराकर तीन अंक हासिल किए। पहले दो मुकाबलों में मैग्नस कार्लसन और अर्जुन एरिगेसी से हार मिलने के बाद गुकेश ने इस जीत से टूर्नामेंट में दमदार वापसी की।

गुकेश की पहली जीत के बाद मिला आत्मविश्वास

गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए छह खिलाड़ियों वाले डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की और तीन अंकों के साथ चीन के टॉप खिलाड़ी वेई यी से आगे निकलते हुए फिलहाल पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा, “मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।

आज मेरा टाइम मैनेजमेंट पहले से बेहतर रहा। नाकामुरा के पास ड्रॉ के कुछ मौके थे, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छा मुकाबला था।” जब टूर्नामेंट में संभावित आर्मागेडन टाई-ब्रेक को लेकर सवाल पूछा गया, तो गुकेश ने मुस्कराते हुए कहा, “हां, मुझे लगता है कि आगे चलकर ऐसा हो सकता है। फिलहाल मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।”

लगातार दो मुकाबले हारने के बाद गुकेश के लिए यह मुकाबला एक नई शुरुआत की तरह था। उन्होंने खुद माना कि पिछले दो दिन उनके लिए आसान नहीं रहे। मैच के बाद गुकेश ने कहा, “हां, पिछली दो बाजियां थोड़ी कठिन थीं। आज मैंने इसे एक नए टूर्नामेंट की तरह खेलने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह खेल सका।”


शुरुआत में दो करारी हार

नॉर्वे शतरंज 2025 की शुरुआत गुकेश के लिए बेहद निराशाजनक रही थी। पहले दिन उन्हें विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन से हार मिली। वहीं दूसरे राउंड में हमवतन अर्जुन एरिगैसी ने उन्हें हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी शिकस्त दी। अर्जुन ने गुकेश को 62 चालों में मात दी और क्लासिकल मुकाबलों में उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड 6-0 कर लिया। वहीं नाकामुरा ने भी मैग्नस कार्लसन को आर्मागेडन मुकाबले में हराकर अर्जुन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया था। शुरुआती दो हार के बाद गुकेश अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गए थे और उनके खाते में एक भी अंक नहीं था।

अर्जुन एरिगेसी को पहली हार

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अर्जुन एरिगेसी को गुरुवार को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यह शिकस्त अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फाबियानो करुआना के खिलाफ मिली। दूसरी तरफ गत चैंपियन मैग्नस कार्लसन को आर्मागेडन टाईब्रेक में चीन के वेई यी ने हराया। करुआना ने इस जीत के साथ तीन और अंक जुटाए और अब कुल छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

कार्लसन पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि एरिगेसी और हिकारू नाकामुरा 4.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में नाकामुरा से हारने वाले करुआना ने लगातार दो जीत के दम पर लाइव रेटिंग में भी एरिगेसी को पीछे छोड़ते हुए फिर से दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी का स्थान हासिल कर लिया है।

Tags

Next Story