Rohit-Kohli: कोहली-रोहित के वनडे भविष्य पर जल्दबाजी नहीं...फेयरवेल की अटकलों को BCCI ने किया खारिज

Rohit-Kohli
There Is No Hurry For Kohli And Rohit's ODI : टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं, लेकिन BCCI फिलहाल इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है। अगस्त में बांग्लादेश दौरा स्थगित होने के कारण भारत अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इस प्रारूप का कोई मैच नहीं खेलेगा।
वनडे विश्व कप 2027 तक खेलेंगे कोहली-रोहित?
वनडे क्रिकेट में कोहली और रोहित के नाम संयुक्त रूप से 83 शतक और 25,000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। चर्चा इस बात की है कि अक्टूबर 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक रोहित 40 और कोहली 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में क्या ये दोनों दिग्गज तब तक खेलते रहेंगे, यह सवाल बना हुआ है।
BCCI के एक सूत्र ने बताया कि अगर रोहित और कोहली के मन में कोई निर्णय होगा तो वे इसे शीर्ष अधिकारियों को बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले किया था। फिलहाल टीम इंडिया का अगला बड़ा लक्ष्य फरवरी में होने वाला टी20 विश्व कप है और उससे पहले एशिया कप टी20 के लिए सर्वश्रेष्ठ और पूरी तरह फिट टीम उतारना प्राथमिकता होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर कोहली-रोहित
BCCI किसी भी बड़े फैसले में जल्दबाजी से बचता है और रोहित-कोहली जैसे दिग्गजों के विशाल फैनबेस को देखते हुए हमेशा संवेदनशील मुद्दों पर लोगों की भावनाओं को परखने की कोशिश करता है। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी बार दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। उस टूर्नामेंट में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में शतक जड़ा था, जबकि रोहित ने फाइनल में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया, लेकिन तब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।
सिडनी में विदाई मैच की अटकलों पर BCCI का जवाब
विराट कोहली इन दिनों लंदन में रह रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इंडोर नेट प्रैक्टिस करते हुए एक स्टोरी शेयर की, जिससे साफ है कि उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। रोहित शर्मा आईपीएल के बाद इंग्लैंड में छुट्टी मना रहे थे और हाल ही में मुंबई लौट आए हैं। उम्मीद है कि वे भी जल्द अभ्यास शुरू करेंगे। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI इन दोनों दिग्गजों को 25 अक्टूबर को सिडनी में विदाई मैच खेलने का प्रस्ताव दे रहा है, लेकिन बोर्ड के एक अंदरूनी सूत्र ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इस पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी। उससे पहले भारतीय टीम छह वनडे मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 30 नवंबर से घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी तय है।
