Nitish Reddy: लॉर्ड्स में नीतीश रेड्डी का कारनामा, 23 साल बाद टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज़

Nitish Reddy
X

Nitish Reddy

𝑵𝑲𝑹 𝒊𝒔 𝒐𝒏 𝒇𝒊𝒓𝒆 𝒂𝒕 𝑳𝒐𝒓𝒅’𝒔: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप जैसे सीनियर गेंदबाज शुरुआती ओवरों में नाकाम रहे। नितीश रेड्डी ने इंग्लैंड के दोनों अहम ऑलराउंडरों को पवेलियन वापस भेजकर सबको चौंका दिया।

कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें 14वें ओवर में गेंद सौंपी, जिसे लेकर कई लोग संशय में थे। रेड्डी ने बेन डकेट और जैक क्रॉली के विकेट लेकर इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक बना दिया।

नीतीश रेड्डी का कहर

नीतीश कुमार रेड्डी ने भले ही चौके से शुरुआत की हो, लेकिन उसके बाद जिस तरह से उन्होंने पलटवार किया वह सराहनीय था। अपनी शॉर्ट गेंद से बेन डकेट को जाल में फंसाते हुए उन्होंने पंत के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया। इसके तुरंत बाद अगली ही गेंद पर वह ऑली पोप का विकेट भी ले सकते थे, लेकिन गली में कप्तान शुभमन गिल ने आसान कैच छोड़ दिया। रेड्डी ने हार नहीं मानी और ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को एक्स्ट्रा बाउंस पर मात देकर 18 रन पर पवेलियन भेज दिया।


लॉर्ड्स में चमके नीतीश रेड्डी

एजबेस्टन टेस्ट मैच नितीश रेड्डी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। वह दोनों पारियों में बल्ले से सिर्फ़ 2 रन ही बना सके। पहली और दूसरी दोनों पारी में वह 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें गेंदबाज़ी में भी ज़्यादा मौके नहीं मिले। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ़ 6 ओवर गेंदबाज़ी की और दूसरी पारी में उन्हें गेंद नहीं दी गई। लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें सिर्फ़ 13 ओवर ही गेंदबाज़ी करने का मौका दिया। नितीश रेड्डी ने उस मौके का फ़ायदा उठाया और अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को शुरुआती दो झटके दिए।

नीतीश रेड्डी ने दोहराया पुराना इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट में युवा तेज़ गेंदबाज़ नितीश रेड्डी ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो भारतीय क्रिकेट में बेहद दुर्लभ है। वह 2002 के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय पेसर बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि इरफ़ान पठान ने 2006 के कराची टेस्ट में हासिल की थी, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर क्रिकेट इतिहास में जगह बनाई थी।

अब ठीक 18 साल बाद 2025 में नितीश रेड्डी ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स की पिच पर अपने पहले ओवर की क्रमशः तीसरी और छठी गेंद पर बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट करके भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों विकेट विकेटकीपर ऋषभ पंत के शानदार कैच की बदौलत आए।

Tags

Next Story