RCB के बिकने की खबरें महज 'अटकलें': यूनाइटेड स्पिरिट्स ने बताई डील की सच्चाई,जानें पूरा मामला

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने बताई डील की सच्चाई,जानें पूरा मामला
X

Rcb stake sale Diageo valuation ipl 2025: मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स ने IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेचने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। कंपनी ने साफ किया है कि RCB की हिस्सेदारी बेचने की जो भी बातें चल रही हैं, वे सिर्फ अनुमान पर आधारित हैं और कंपनी इस तरह की कोई भी बातचीत नहीं कर रही है।

RCB की बिक्री की खबरें

इससे पहले, ब्लूमबर्ग की एक खबर में बताया गया था कि यूनाइटेड स्पिरिट (USL) अपनी IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 2 अरब डॉलर, यानी लगभग 17 हजार करोड़ रुपए में बेचने के बारे में सोच रही थी। बता दें कि USL पहले विजय माल्या की कंपनी हुआ करती थी। जब माल्या दिवालिया हो गए, तो ब्रिटिश शराब बनाने वाली कंपनी डियाजियो (Diageo) ने इसे खरीद लिया। इसी के साथ, डियाजियो ही RCB की मालिक बन गई।





शराब के बिजनेस पर फोकस

पहले यह दावा किया जा रहा था कि डियाजियो अपनी IPL टीम RCB को बेचकर सिर्फ अपने शराब के मुख्य बिजनेस पर ध्यान देना चाहती है, क्योंकि RCB का बिजनेस शराब के बिजनेस से अलग है। यह भी कहा जा रहा था कि RCB ने हाल ही में 2025 में अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी। इस जीत से टीम की बाजार वैल्यू काफी बढ़ गई है। इसलिए इसे बेचने का यह सही समय हो सकता है।

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय IPL जैसे बड़े खेल आयोजनों में शराब और तंबाकू के सीधे या छिपे हुए विज्ञापनों पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग कर रहा है। ऐसे में यह भी एक वजह बताई जा रही थी कि डियाजियो खुद को IPL से अलग करना चाहती है।

IPL इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होने की संभावना

अगर डियाजियो RCB को बेचने का फैसला करती, तो यह IPL के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होता। बता दें कि जब 2021 में IPL में दो नई टीमें, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स जोड़ी गई थीं, तब लखनऊ को RPSG ग्रुप ने ₹7,090 करोड़ में खरीदा था और गुजरात को CVC कैपिटल ने ₹5,625 करोड़ में खरीदा था। ये अब तक की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी खरीद डील्स रही हैं। RCB की 2 बिलियन डॉलर, यानी करीब ₹17,000 करोड़ की अनुमानित कीमत, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की खरीद से कहीं ज़्यादा है।

Tags

Next Story