पोलैंड में आज नीरज चोपड़ा की अग्निपरीक्षा: 90 मीटर की लय बरकरार रखने का लक्ष्य, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला

Neeraj Chopra Match
Neeraj Chopra Match: दोहा डायमंड लीग में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अब भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा की अगली चुनौती पोलैंड में है। ओलंपिक चैंपियन नीरज आज चोरजो में जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट 2025 में उतरेंगे, जहां उनका लक्ष्य अपनी 90 मीटर की लय को बरकरार रखना होगा। पिछले हफ्ते उन्होंने दोहा में 90.23 मीटर का थ्रो कर नया मुकाम हासिल किया था। हालांकि वह इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे।
दोहा डायमंड लीग में जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का जबरदस्त थ्रो करके पहला स्थान हासिल किया था। वहीं ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन ने 85.64 मीटर की दूरी तय कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया था।
90 मीटर क्लब में शामिल होने वाले तीसरे एशियाई
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। वह इस दूरी को पार करने वाले एशिया के तीसरे और दुनिया के 25वें एथलीट बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का थ्रो कर सबको चौंकाया था। वहीं चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग ने 2017 एशियन चैंपियनशिप में 91.36 मीटर का स्कोर दर्ज किया था।
यूरोप की ऐतिहासिक मीट में से एक है जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल
जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट की शुरुआत साल 1954 में हुई थी। इस प्रतियोगिता का नाम पोलैंड के मशहूर एथलीट जानूस कुसोसिन्स्की के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1932 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक में 10,000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। यह मीट यूरोप की सबसे पुरानी और नामी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है। साल 2025 में इसका 71वां एडिशन आयोजित हो रहा है। इस मीट को वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर की सिल्वर लेवल मीट का दर्जा मिला हुआ है, जिससे इसकी अहमियत और प्रतिस्पर्धा का स्तर और बढ़ जाता है।
कब और कहां देखें नीरज का मुकाबला?
जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल 2025 में नीरज चोपड़ा के जेवलीन थ्रो इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग sport.tbp.pol वेबसाइट पर की जाएगी। हालांकि, भारत में इस इवेंट का प्रसारण किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा। नीरज का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9:45 बजे शुरू होगा। ऐसे में उनके फैन्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ही इस मुकाबले का आनंद ले सकेंगे।
