खिताबी हैट्रिक: नीरज चोपड़ा ने जीता एनसी क्लासिक 2025 का खिताब, इतने मीटर दूर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने जीता एनसी क्लासिक 2025 का खिताब, इतने मीटर दूर फेंका भाला
X

Neeraj Chopra Classic 2025: भारतीय भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे इस खेल के बेताज बादशाह हैं। शनिवार को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी क्लासिक) में उन्होंने खिताब जीतकर जीत की हैट्रिक पूरी की। इससे पहले नीरज ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग और 24 जून को पोलैंड के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक में भी पहला स्थान हासिल किया था।

86.18 मीटर फेंककर नीरज ने जीता खिताब

नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक 2025 में अपना जलवा कायम रखते हुए तीसरे प्रयास में 86.18 मीटर दूर भाला फेंका और खिताब अपने नाम किया। यह थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ रहा। केन्या के 2025 विश्व चैंपियन जूलियस येगो ने 84.51 मीटर की थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं श्रीलंका के रुमेश पथिरगे 84.34 मीटर के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

जेएसडब्ल्यू और एएफआई की साझेदारी में हुआ आयोजन

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सहयोग से किया गया था, जिसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की आधिकारिक मंजूरी प्राप्त थी। इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में कुल 12 भालाफेंक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सात अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष एथलीट शामिल थे। नीरज चोपड़ा सहित पांच भारतीय भालाफेंक खिलाड़ियों ने भी इस मंच पर अपनी चुनौती पेश की।

एनसी क्लासिक को मिला ए कैटेगरी का दर्जा

विश्व एथलेटिक्स ने नीरज चोपड़ा क्लासिक को श्रेणी 'ए' प्रतियोगिता का दर्जा दिया है, जिससे इस इवेंट की अहमियत और भी बढ़ गई है। नीरज चोपड़ा भी इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मई 2025 में 90 मीटर की बाधा को पार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद ओस्ट्रावा में आयोजित गोल्डन स्पाइक 2025 में उन्होंने 85.29 मीटर की थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया था। एनसी क्लासिक में भी नीरज ने इसी लय को बरकरार रखा।

Tags

Next Story