Neeraj Chopra: पेरिस डायमंड लीग में नीरज की अग्निपरीक्षा, वेबर-एंडरसन से होगा मुकाबला

पेरिस डायमंड लीग में नीरज की अग्निपरीक्षा, वेबर-एंडरसन से होगा मुकाबला
X

Neeraj Chopra eyes the first big title: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा एक बार फिर खिताबी चुनौती के लिए तैयार हैं। पेरिस डायमंड लीग में शुक्रवार को होने वाली भाला फेंक स्पर्धा में उनका मुकाबला जर्मनी के जूलियन वेबर और ग्रेनाडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स जैसे दिग्गजों से होगा। इस मुकाबले में कुल आठ प्रतिभागी होंगे, जिनमें से पांच एथलीट 90 मीटर की दूरी पार कर चुके हैं। ऐसे में नीरज के लिए यह मुकाबला इस सत्र की सबसे बड़ी चुनौती बन सकता है।

वेबर से पिछली हार का बदला लेने उतरेगा भारत का स्टार

पेरिस डायमंड लीग में उतरने से पहले नीरज चोपड़ा को हाल ही में दो बार जूलियन वेबर से हार का सामना करना पड़ा है। 16 मई को दोहा डायमंड लीग में वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो कर चोपड़ा (90.23 मीटर) को पछाड़ा था। इसके बाद 23 मई को पोलैंड में हुई जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी वेबर ने 86.12 मीटर की दूरी तय कर जीत दर्ज की। चोपड़ा 84.14 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इन दोनों प्रतियोगिताओं में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे। अब नीरज के पास पेरिस में इन हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।

पेरिस में वापसी करेंगे नीरज

नीरज चोपड़ा इस बार पेरिस डायमंड लीग में खास मकसद के साथ उतरेंगे। वेबर से पिछली दोनों हार का बदला लेना और सत्र का पहला बड़ा खिताब जीतना। नीरज आठ साल बाद पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। पिछली बार वह 2017 में बतौर जूनियर विश्व चैंपियन इस इवेंट में खेले थे, जहां उन्हें पांचवां स्थान मिला था। पिछले साल उन्होंने ओलंपिक की तैयारी के चलते पेरिस लीग में हिस्सा नहीं लिया था।

बता दें पेरिस में उन्होंने 2024 ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा था। अब एक बार फिर वह उसी मैदान पर उतरने जा रहे हैं, लेकिन इस बार इरादा वेबर से हिसाब बराबर करने और शीर्ष स्थान हासिल करने का है।

Tags

Next Story