NC Classic Javelin Throw: आज होगा एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट, नीरज चोपड़ा खिताब के सबसे बड़े दावेदार

Neeraj Chopra Classic javelin throw: देश के सबसे बड़े एथलेटिक्स स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर भारतीय फैंस के सामने एक्शन में नजर आएंगे। शनिवार को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' टूर्नामेंट में वह खुद अपने नाम के इस खास इवेंट में हिस्सा लेंगे। दो ओलंपिक मेडल जीत चुके नीरज इस टूर्नामेंट के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
नीरज के निशाने पर अब एनसी क्लासिक का ताज
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा इस समय अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने बहुप्रतीक्षित 90 मीटर की दूरी पार कर एक नया मील का पत्थर छू लिया है। 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक और 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने शानदार जीत दर्ज की थी।
अब उनकी नजरें बेंगलुरु में होने वाले एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में जीत के साथ घरेलू मैदान पर एक और खिताब जोड़ने पर टिकी हैं। 27 वर्षीय नीरज अब तक ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, डायमंड लीग फाइनल, एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
देश में पहली बार देखेंगे विश्व स्तरीय भालाफेंक मुकाबला
नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक खास मौका लेकर आया है। इस टूर्नामेंट में कुल 12 एथलीट भाग लेंगे, जिनमें 7 विदेशी और 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। नीरज के अलावा भारत से सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव और साहिल सिलवाल मुकाबले में उतरेंगे।
वहीं विदेशी दावेदारों में जर्मनी के 2016 ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, कीनिया के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो, अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा, श्रीलंका के रुमेश पथिरेज और पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिगलोड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
यह टूर्नामेंट नीरज चोपड़ा का सपना रहा है जो अब बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में सच हो रहा है। एक साल बाद देश में खेलने लौटे नीरज इस आयोजन को भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक नई शुरुआत मानते हैं। वह फिर से 90 मीटर के पार थ्रो करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। नीरज ने कहा, "मैंने देश के लिए ओलंपिक और कई पदक जीते हैं, लेकिन अब इस टूर्नामेंट के ज़रिए मैं भारतीय एथलीटों और फैंस को कुछ लौटाना चाहता हूं।"
हर साल होगा एनसी क्लासिक
नीरज चोपड़ा क्लासिक का आयोजन कई उतार-चढ़ावों से गुज़रकर अब बेंगलुरु में हो रहा है। शुरुआत में यह टूर्नामेंट 24 मई को हरियाणा के पंचकूला में होना तय था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रसारण आवश्यकताओं के अनुरूप लाइटिंग व्यवस्था न होने के कारण स्थान बदला गया। इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाक तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
नीरज ने इस टूर्नामेंट को जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और वर्ल्ड एथलेटिक्स के सहयोग से आयोजित किया है। नीरज ने स्पष्ट किया कि 'एनसी क्लासिक' हर साल आयोजित किया जाएगा।