MP महिला लीग 2025: फाइनल में चंबल घड़ियाल्स को हराकर बुंदेलखंड बुल्स ने रचा इतिहास, पहले संस्करण में बनी चैंपियन

MP महिला लीग 2025
Bundelkhand Bulls become the women champion: मध्य प्रदेश महिला लीग 2025 के पहले संस्करण का खिताब बुंदेलखंड बुल्स ने अपने नाम कर लिया है। दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने फाइनल मुकाबले में चंबल घड़ियाल्स को 26 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुंदेलखंड ने 122 रन बनाए, जिसके जवाब में चंबल की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 96 रन ही बना सकी और खिताब से चूक गई। इस जीत के साथ बुंदेलखंड बुल्स एमपी महिला लीग चैंपियन बन गई।
आयुषी-अनुष्का की शानदार ओपनिंग
बुंदेलखंड बुल्स की शुरुआत बेहद मजबूत रही, जहां आयुषी शुक्ला और अनुष्का शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 60 रनों की साझेदारी की। आयुषी ने आक्रामक अंदाज में 27 गेंदों पर 36 रन बनाए, जबकि अनुष्का ने 30 गेंदों पर 26 रनों की अहम पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में अनन्या दुबे ने भी तेज 21 रन जोड़े। चंबल घड़ियाल्स की ओर से धानी भूचाड़े सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को मैच में बनाए रखने की पूरी कोशिश की।
शुरुआत से लड़खड़ाई चंबल की बल्लेबाजी
122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबल घड़ियाल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने केवल 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया और 19 रन तक दूसरा झटका भी लग गया। इसके बाद बल्लेबाजों की धीमी रनगति ने दबाव और बढ़ा दिया। टीम न सिंगल्स ले पा रही थी और न ही बाउंड्री निकाल पा रही थी। 14वें ओवर में चंबल ने अपना पांचवां विकेट 44 रन के स्कोर पर गंवाया। 14 ओवर बीत जाने के बावजूद टीम का स्कोर 50 रन भी नहीं पहुंच पाया, जिससे साफ दिख रहा था कि बल्लेबाजी पूरी तरह से दबाव में थी।
कप्तान की धीमी पारी से बढ़ा दबाव
चंबल घड़ियाल्स की कप्तान सौम्या तिवारी ने नाबाद 31 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। भले ही वह टीम की टॉप स्कोरर रहीं, मगर उनकी धीमी पारी ने टीम पर दबाव और बढ़ा दिया। लक्ष्य छोटा था, लेकिन रनगति बनाए रखना जरूरी था, जो टीम नहीं कर पाई। चंबल के स्कोर में 10 रन अतिरिक्त के रूप में जुड़े। दूसरी तरफ बुंदेलखंड की ओर से मुस्कान विश्वास ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट झटके। मैच लो स्कोरिंग जरूर रहा, लेकिन रोमांचक मोड़ लेते हुए दर्शकों को खूब रोमांचित कर गया।
