Most Sixes in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का बादशाह कौन? देखिए टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट

Most Sixes in Test Cricket
X

Most Sixes in Test Cricket

Batsman Who Hit Most Sixes in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को पारंपरिक रूप से संयम, धैर्य और तकनीक का खेल माना जाता रहा है, लेकिन आधुनिक दौर में इसका मिजाज काफी बदल चुका है। सीमित ओवरों की क्रिकेट ने टेस्ट मैचों की शैली पर भी असर डाला है। अब बल्लेबाज रक्षात्मक रवैये से हटकर आक्रामक तेवर अपनाने लगे हैं। यही कारण है कि अब टेस्ट क्रिकेट में भी छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस फॉर्मेट में भी लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के लिए पहचाने जाते हैं। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में...

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की मिसाल कायम करते हुए टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में 6781 रन बनाए हैं। इसी दौरान रिकॉर्ड 133 छक्के जड़कर टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 35.31 की औसत से खेलने वाले स्टोक्स ने 786 चौके भी लगाए हैं।

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से नई पहचान बनाई। तीसरे स्थान पर काबिज गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 5570 रन बनाए और 100 छक्कों के साथ इस सूची में अपनी खास जगह बनाई। 47.60 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करने वाले गिलक्रिस्ट ने 677 चौके भी लगाए।

टिम साउदी (Tim Southee)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम इस सूची में देखकर भले ही थोड़ी हैरानी हो, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इसे पूरी तरह जायज़ ठहराया है। साउदी ने 107 टेस्ट मैचों में 2245 रन बनाए हैं और 98 छक्के लगाकर खुद को टेस्ट क्रिकेट के टॉप छक्केबाजों में शामिल कर लिया है। उनका बल्लेबाजी औसत 15.48 जरूर है, लेकिन निचले क्रम में आकर तेजी से रन जुटाने और बड़े शॉट्स खेलने की उनकी क्षमता कई बार टीम के लिए गेमचेंजर साबित हुई है।

क्रिस गेल (Chris Gayle)

क्रिस गेल को आमतौर पर टी20 और वनडे क्रिकेट का छक्कों का बादशाह माना जाता है, लेकिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी आक्रामक शैली से खूब कमाल किया है। 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में गेल ने 7214 रन बनाए और 98 छक्के जड़कर खुद को टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज छक्केबाजों में शामिल कर लिया। उनका बल्लेबाजी औसत 42.18 रहा, जबकि उन्होंने 1046 चौके भी लगाए।

Tags

Next Story