Mohammed Siraj: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने DSP सिराज, इंग्लैंड में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Mohammed Siraj
X

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj’s top Test spells: एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद सिराज की गेंदों ने कहर बरपा दिया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सिराज की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर समेटा और पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल की। सिराज ने दूसरे दिन एक विकेट लिया था। वहीं तीसरे दिन उन्होंने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

सिराज का गेंदबाजी से एनकाउंटर शो

मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने कुल छह विकेट चटकाए। अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने मेजबान टीम को संभलने का मौका भी नहीं दिया। सिराज ने पहले ओपनर जैक क्राउली (Jack Crowley) को आउट किया। फिर जो रूट (Joe Root) जैसे अनुभवी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। रूट की अगली ही गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स भी सिराज का शिकार बन गए। इसके बाद सिराज ने ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) , जोश टंग (Josh Tongue) और शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को खाता भी नहीं खोलने दिया।



इंग्लैंड में रचा इतिहास

मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड की ज़मीन पर पांच विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ में भी एक ही पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड में भी उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत का परचम लहराया। बता दिया कि वे हर परिस्थिति में असरदार साबित हो सकते हैं।

टीम इंडिया की पकड़ मजबूत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने अब तक का खेल पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है। पहली पारी में भारत ने शुभमन गिल की शानदार 269 रन की पारी की बदौलत 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और 407 रन पर ऑल आउट हो गई। सिराज ने 6 जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट चटकाए। भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। कुल बढ़त अब 244 रनों की हो चुकी है।

Tags

Next Story