Duleep Trophy 2025: मोहम्मद शमी की मैदान पर होगी वापसी, ईशान किशन को मिली कप्तानी, अभिमन्यु ईश्वरन बने उपकप्तान

Duleep Trophy 2025
X

Duleep Trophy 2025

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उन्हें दलीप ट्रॉफी के ज़रिए मैदान पर वापसी का मौका मिला है।

ईशान किशन को मिली कमान

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन ने 1 अगस्त को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को सौंपी गई है। हाल ही में ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप डिविज़न वन में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए दो अर्धशतक जमाए थे, जिससे उनका फॉर्म चयनकर्ताओं की नज़रों में आया।

टीम में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है, जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उनके अलावा स्क्वाड में आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग जैसे अहम खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला मौका

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की घोषित टीम में 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है। अपने आक्रामक खेल और शुरुआती उम्र में शानदार प्रदर्शन के चलते वैभव वर्ल्ड क्रिकेट में ध्यान खींच चुके हैं। उनके साथ आशीर्वाद स्वैन, मुख्तार हुसैन और राहुल सिंह को भी रिजर्व प्लेयर्स के रूप में टीम में शामिल किया गया है।



Tags

Next Story