Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की इस टीम में वापसी, IPL के बाद पहली बार मिला मौका

Mohammed Shami
X

Mohammed Shami 

Shami in Bengal’s domestic season: पिछले कुछ समय से मैदान से दूर और अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को एक बार फिर खेलने का मौका मिला है। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने के बाद अब उन्हें घरेलू क्रिकेट में बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। शमी को आगामी घरेलू सीज़न के लिए बंगाल क्रिकेट टीम की टीम में शामिल किया गया है।

चोट के बाद अब वापसी की तैयारी में शमी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे मोहम्मद शमी उस समय चोट से उबरकर टीम में लौटे थे और शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हिस्सा लिया, लेकिन फॉर्म और फिटनेस दोनों में गिरावट के चलते उन्हें इंग्लैंड दौरे की टीम में जगह नहीं मिली। फिलहाल शमी राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं, लेकिन बंगाल टीम में सेलेक्शन ने उनके लिए वापसी के दरवाजे खोल दिए हैं।

शमी को घरेलू स्क्वॉड में मिली जगह

अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहम्मद शमी को आगामी घरेलू सीजन के लिए 50 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड में शामिल किया है। फाइनल टीम का चयन सीजन की शुरुआत के करीब किया जाएगा। हाल ही में BCCI ने यह निर्देश दिया था कि जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसी नीति के तहत शमी का चयन हुआ है।

शमी की टीम इंडिया में वापसी संभव

मोहम्मद शमी आने वाले दिनों में दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो 28 अगस्त से शुरू हो रही है। इसके साथ ही अगर अगस्त में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज को लेकर सहमति बनती है, तो इस सीरीज में भी शमी की वापसी की पूरी संभावना है। ऐसे में भारतीय फैंस एक बार फिर उन्हें नीली जर्सी में अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग से कहर बरपाते हुए देख सकते हैं।

Tags

Next Story