Mohammed Shami Retirement: विराट-रोहित के बाद शमी का रिटायरमेंट? जानिए वायरल पोस्ट का सच

Mohammed Shami Test Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब मोहम्मद शमी को लेकर भी रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शमी ने भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि इन खबरों पर अब खुद शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रिटायरमेंट की खबरों पर शमी की सफाई
मोहम्मद शमी की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलें तब तेज हो गईं जब एक वेबसाइट ने दावा किया कि वह भी रोहित और विराट की राह पर चलने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा, जिसमें यह भी कहा गया कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। इन सभी अटकलों पर अब खुद मोहम्मद शमी ने बयान जारी कर स्थिति साफ कर दी है।
आखिर क्या है सच्चाई
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल हो रही खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तीखा कमेंट किया।
उन्होंने लिखा "बहुत बढ़िया महाराज। मैं अपनी जॉब के दिन भी गिन लूं? मैं टेस्ट से रिटायरमेंट लूंगा या नहीं, ये बाद में देखेंगे। आप जैसों ने हमारे भविष्य का सत्यानाश कर दिया है। कभी तो अच्छा बोल लिया करो। माफ कीजिएगा, यह आज की सबसे खराब खबर है।"
शमी की इस प्रतिक्रिया से साफ हो गया है कि उनके रिटायरमेंट की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
शमी को मिल सकती है पेस अटैक की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी मैच नहीं खेलना चाहते और उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से भी इनकार कर दिया है। ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान अनुभवी मोहम्मद शमी संभाल सकते हैं। शमी अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और लंबे फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। यदि बुमराह पूरी सीरीज में उपलब्ध नहीं रहते, तो शमी टीम इंडिया के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
