मेसी का भारत दौरा तय: 15 दिसंबर को कोलकाता में कोहली और गिल संग खेलेंगे फुटबॉल, PM मोदी से भी करेंगे मुलाकात

मेसी का भारत दौरा तय
Lionel Messi's India Tour : अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी जल्द ही भारत की सरज़मीं पर कदम रखने वाले हैं। लंबे इंतजार के बाद उनके बहुप्रतीक्षित ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) टूर को हरी झंडी मिल गई है। 12 दिसंबर से कोलकाता से शुरू होने वाला यह दौरा अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली तक पहुंचेगा, जिसका समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात के साथ होगा।
दिल्ली में मेसी का यह फ्रेंडली मैच भारतीय खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा, जहां वे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल के साथ एक ही मैदान पर नजर आएंगे। मेसी करीब 14 साल बाद भारत लौट रहे हैं। इससे पहले 2011 में वे अर्जेंटीना टीम के साथ कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलने आए थे।
मीट-एंड-ग्रीट और खास चाय-फेस्टिवल का आयोजन
इवेंट प्रमोटर सतद्रु दत्ता के अनुसार, मेसी अपने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से करेंगे, जहां वे दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे बच्चों के लिए विशेष फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित करेंगे, ताकि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और प्रेरणा मिल सके।
13 दिसंबर की सुबह उनका मीट-एंड-ग्रीट सेशन होगा, जिसके साथ खास फूड और चाय फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यहां मेसी के पसंदीदा अर्जेंटीना की माटे चाय और असम टी का अनोखा फ्यूजन परोसा जाएगा। साथ ही बंगाली फिश और पारंपरिक मिठाइयों का भी स्वाद चखाया जाएगा।
मेसी के कोलकाता कार्यक्रम में स्टैच्यू अनावरण
13 दिसंबर को मेसी के सम्मान में अब तक का सबसे बड़ा स्टैच्यू अनावरण होगा, जिसके बाद GOAT कॉन्सर्ट और 7-खिलाड़ियों का फुटबॉल मैच आयोजित किया जाएगा। इस मुकाबले में मेसी के साथ सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
इसके अलावा 25 फीट ऊंचा और 20 फीट चौड़ा विशाल म्यूरल तैयार किया जाएगा, जिस पर फैंस अपने संदेश लिख सकेंगे। यह अनमोल कलाकृति बाद में मेसी को भेंट की जाएगी। कोलकाता के कार्यक्रमों के बाद मेसी अहमदाबाद और मुंबई में भी कई निजी और सार्वजनिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे।
