दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का इंडिया दौराः कोलकाता में बनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा

कोलकाताः यदि सब ठीक रहा तो पश्चिम बंगाल के फुटबॉल प्रेमियों को करीब 14 साल बाद आईकॉनिक फुटबॉल प्लेयर नियोनेल मेसी की पहली झलक देखने को मिलेगी। सिटी ऑफ जॉय कहे जाने वाले अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी का भारत दौरा होने वाला है। इस दौरान कोलकाता में उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। हालांकि अभी मेसी की तरफ से दौरे का ऑफिशियल कंफर्म होना बाकी है।
दरअसल,कोलकाता के लेक टाउन में फ़ुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेस्सी की 70 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा तैयार कर ली गई है। इस प्रतिमा का निर्माण श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने किया है। यह मूर्ति न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के फ़ुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने वाली है।
मेसी करेंगे प्रतिमा का उद्घाटन
सबसे खास बात यह है कि इस प्रतिष्ठित प्रतिमा का उद्घाटन खुद लियोनेल मेस्सी करेंगे। , जब वह अपने GOAT इंडिया टूर के तहत 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे तब उद्घाटन। शहर में मेस्सी के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और इस इंस्टॉलेशन को भारतीय फ़ुटबॉल फैन-कल्चर का एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।
अहमदाबाद,मुबई के बाद दिल्ली में होगा समापन
मेसी का भारत दौरा तूफानी दौरा कोलकाता से लेकर अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में होगा। उनके इस दौरे में मीट-एंड-ग्रीट, मूर्ति का अनावरण, GOAT कप इवेंट और पीएम मोदी से मुलाकात शामिल है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में मेसी से मुलाकात करने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी पहुंचने वाले हैं।
कैसा रह सकता है कार्यक्रम
मेसी के कार्यक्रम के अनुसार, 12 दिसंबर की रात करीब 10 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और दो दिन और एक रात रुकेंगे। यह उनके दौरे का सबसे लंबा पड़ाव होगा। इस दौरान 13 दिसंबर को कोलकाता में सुबह 9 बजे एक मीट-एंड-ग्रीट इवेंट से शुरू होगा। इसके बाद VIP रोड पर लेक टाउन श्री भूमि में उनकी 70-फीट की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।
