Mehidy Hasan Miraz: शतक के बाद गेंद से कहर, इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे को अकेले किया ढेर...

Mehidy Hasan Miraz
Mehidy Hasan Miraz takes 5 wickets after Century: गली-मोहल्ले या पार्क में क्रिकेट खेलने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वह बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाए और गेंदबाजी में भी सबसे ज्यादा विकेट ले। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सपना पूरा करना बहुत मुश्किल होता है। खासकर जब बात आती है एक ही दिन में शतक बनाने और 5-6 विकेट लेने की। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने इस सपने को सच कर दिखाया है और अपनी बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग से सबको हैरान कर दिया।
इन दिनों जब क्रिकेट की चर्चा आईपीएल और पीएसएल जैसे टी20 टूर्नामेंट तक सीमित है, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रही एक टेस्ट सीरीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेहदी हसन मिराज ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे मैच में जोरदार वापसी की और न सिर्फ मैच जीता बल्कि सीरीज भी बराबर कर ली।
सातवें नंबर पर आकर जड़ा शतक
चट्टोग्राम टेस्ट के तीसरे दिन यानी 30 अप्रैल को बांग्लादेश ने पहली पारी में 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर की नींव सलामी बल्लेबाज़ शादमान इस्लाम ने रखी, जिन्होंने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मेहदी हसन मिराज ने भी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया।
दूसरे दिन 16 रनों पर नाबाद लौटने वाले मेहदी ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की और 104 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक था, जो उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए बनाया।
शतक के बाद गेंद से कहर
पहली पारी में 217 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने मैच पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया था और इसकी सबसे बड़ी वजह एक बार फिर मेहदी हसन मिराज रहे। बल्लेबाजी में शतक लगाने के बाद मेहदी ने गेंद से भी कहर बरपाया। अपनी तीखी ऑफ स्पिन से उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को जाल में फंसाया और तीसरे सेशन तक उन्होंने 5 विकेट चटकाए और पूरी टीम को सिर्फ 111 रनों पर समेट दिया।
टेस्ट क्रिकेट के 150 सालों से ज्यादा लंबे इतिहास में यह सिर्फ 39वीं बार था जब किसी खिलाड़ी ने एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा किया। बांग्लादेश ने यह मैच पारी और 106 रन से जीतकर शानदार वापसी दर्ज की।
