Malaysia Masters: श्रीकांत किदांबी ने मलेशिया मास्टर्स मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह, गुआंग जु से होगा अहम मुकाबला

Kidambi Srikanth
Kidambi Srikanth In Malaysia Masters Super: भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाकर देश को गौरवान्वित किया है। यह बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 500 सीरीज का एक अहम टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसका विश्व रैंकिंग पर भी बड़ा असर पड़ता है। हालांकि श्रीकांत मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन अन्य भारतीय एकल खिलाड़ी क्वालीफाइंग दौर में अपनी चुनौती पूरी नहीं कर सके।
शानदार वापसी कर श्रीकांत ने मारी बाज़ी
क्वालिफाइंग मुकाबले में पहला गेम हारने के बावजूद श्रीकांत ने दमदार वापसी की और चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को 9-21, 21-12, 21-6 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की। यह उनके आत्मविश्वास और फिटनेस का प्रमाण है। इससे पहले उन्होंने क्वालिफाइंग के पहले मुकाबले में कुओ कुआन लिन को 21-8, 21-13 से मात दी थी। अब मुख्य ड्रॉ में श्रीकांत का सामना छठी वरीयता प्राप्त चीन के लू गुआंग जु से होगा, जो उनके लिए एक कड़ी चुनौती साबित हो सकता है
Srikanth Kidambi Into The Main Draw Of BWF Malaysia Masters 2025 😇❤️
— Badminton Media (@BadmintonMedia1) May 20, 2025
Srikanth Thrashed Huang Yu Kai In 3 Games
🇮🇳 9-21 , 21-12 , 21-6 🇹🇼
R32 vs Lu Guang Zu 🇨🇳
Good Luck Srikanth For The R32 Match 😌✨#MalaysiaMasters2025 https://t.co/NBQ8AWRS4S pic.twitter.com/NoAVdfFfJu
सिंधू और प्रणय पर टिकी भारतीय उम्मीदें
मलेशिया मास्टर्स 2025 में जहां कई भारतीय शटलरों को शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब सबकी निगाहें पीवी सिंधू और एचएस प्रणय पर टिकी हैं। शीर्ष भारतीय शटलर सिंधू और प्रणय बुधवार से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और भारतीय चुनौती की कमान संभालेंगे। इससे पहले थारुन मन्नेपल्ली, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन, अनमोल खरब और मिश्रित युगल की जोड़ी मोहित जागलान-लक्षिता जगलान शुरुआती दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
