Home > खेल > Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधु, श्रीकांत, प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लक्ष्य सेन हुए बाहर

Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधु, श्रीकांत, प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लक्ष्य सेन हुए बाहर

श्रीकांत शुक्रवार को अंतिम-आठ के मुकाबले में इंडोनेशिया के क्रिस्टियन आदिनाता से भिड़ेंगे।

Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधु, श्रीकांत, प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, लक्ष्य सेन हुए बाहर
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स 2023 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, लक्ष्य सेन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।श्रीकांत ने राउंड ऑफ़ 16 मैच में थाईलैंड के विश्व नंबर 5 कुनलावुत वितिदसन को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराया।

श्रीकांत शुक्रवार को अंतिम-आठ के मुकाबले में इंडोनेशिया के क्रिस्टियन आदिनाता से भिड़ेंगे।इससे पहले दिन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर में जापान की अया ओहोरी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-11 से आसानी से हरा दिया। सिंधु का सामना क्वार्टरफाइनल में चीन की झांग यी मान से होगा।

वहीं, प्रणय ने राउंड ऑफ़ 16 में चीन के ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग को 13-21, 21-16, 21-11 से हराया। शुक्रवार को अंतिम-8 दौर में प्रणय का सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगाहालांकि युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से 14-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।

Updated : 25 May 2023 3:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top