Lt Gen Rajiv Ghai: सेना की रणनीति समझा रहे थे DGMO, अचानक विराट कोहली का नाम लेकर सबको चौंकाया

सेना की रणनीति समझा रहे थे DGMO, अचानक विराट कोहली का नाम लेकर सबको चौंकाया
X

DGMO Rajeev Ghai on Virat Kohli : भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने भी उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई जब मीडिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दे रहे थे, तो उन्होंने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का जिक्र करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया और उन्हें सलाम किया।

DGMO राजीव घई ने विराट कोहली को बताया फेवरेट खिलाड़ी

ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने विराट कोहली को सम्मान दिया। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह कई भारतीयों की तरह उनके भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं। इसके बाद उन्होंने 70 के दशक की एशेज सीरीज का उदाहरण दिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने इंग्लिश बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया था।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा, "इंटरनेशनल बाउंड्री से रडार, एयर डिफेंस सिस्टम, विंटेज और मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम की कई लेयर थीं। इन परतों को पार कर हमारी एयरफील्ड को अटैक करना दुश्मन के लिए बेहद मुश्किल था।"

उन्होंने इस स्थिति की तुलना 70 के दशक की एशेज सीरीज से करते हुए कहा, "तब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज चल रही थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने इंग्लिश बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया था। ऑस्ट्रेलियंस ने उस समय एक कहावत बनाई थी, 'Ashes to ashes, dust to dust.'"

इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, "आज क्रिकेट की बात भी जरूरी है। विराट कोहली ने संन्यास लिया है और वे मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं।"


डीजीएमओ राजीव घई ने दी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ी चेतावनी

डीजीएमओ ने भारतीय सेना की एयर डिफेंस शील्ड की ताकत पर जोर देते हुए कहा, "अगर कोई हमारी सुरक्षा परतों को पार भी कर जाए, तो हमारी एयरफील्ड को हिट करने से पहले कोई न कोई सिस्टम उसे गिरा देगा। हमारी एयर डिफेंस शील्ड हमेशा एक्टिव रहती है।"

उन्होंने बीएसएफ की सराहना भी की, "बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल से लेकर हर जवान ने ऑपरेशन सिंदूर में हमारी मदद की। उनकी बहादुरी के बिना यह मिशन सफल नहीं हो सकता था।"

अंत में उन्होंने भारतीय सैनिकों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी तीनों सेनाएं मिलकर काम कर रही थीं। हमारे 140 करोड़ भारतीय हमारे साथ खड़े थे। इसके लिए हम आपको सैल्यूट करते हैं।"

Tags

Next Story