KL Rahul Birthday: मां ने इस वजह से केएल राहुल से बंद कर दिया था बात करना, जानिए आखिर क्या हुआ था...

KL Rahul Birthday
X

KL Rahul Birthday

KL Rahul Birthday: केएल राहुल इन दिनों आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मां ने एक समय पर उनसे बात करना क्यों बंद कर दिया था? 18 अप्रैल 2025 को 33 साल के हुए राहुल की जिंदगी से जुड़ी यह दिलचस्प सच्चाई उन दिनों की है, जब वह क्रिकेट की बुनियादी बातें ही सीख रहे थे। महज 15 साल की उम्र में राहुल ने कुछ ऐसा किया, जिसे उनकी मां के लिए पचा पाना बेहद मुश्किल था। यही वजह थी कि मां ने अपने बेटे से बातचीत बंद कर दी थी।

KL Rahul के अंदर खेल के प्रति था गहरा जुनून

केएल राहुल का बचपन से ही खेलों के प्रति गहरा लगाव रहा है। वे हर तरह के खेलों में हिस्सा लेते थे, लेकिन क्रिकेट उनका पसंदीदा रहा। उनके पिता केएन लोकेश और मां राजेश्वरी दोनों ही एकेडमिक फील्ड से जुड़े हुए थे। पिता खुद सुनील गावस्कर के बड़े प्रशंसक थे, इसलिए उन्होंने राहुल को खेलने से कभी नहीं रोका।

हालांकि, उन्होंने एक सख्त शर्त रखी थी। खेल से पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। अगर पढ़ाई कमजोर हुई तो खेल खेलना बंद करना पड़ेगा। केएल राहुल ने खुशी-खुशी यह शर्त मान ली और पढ़ाई और खेल के बीच बेहतरीन संतुलन बनाकर अपने माता-पिता का भरोसा कायम रखा।

क्रिकेट में राहुल द्रविड़, स्टाइल में David Beckham हैं केएल राहुल के हीरो

केएल राहुल ने जब खेल और पढ़ाई के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया तो इतिहास की प्रोफेसर उनकी मां को अपने बेटे के करियर को लेकर कोई शिकायत नहीं थी। वहीं 15 साल की उम्र में केएल राहुल से की गई एक गलती ने उनकी मां को आगबबूला कर दिया। दरअसल, क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले राहुल स्टाइल और लुक्स के भी काफी शौकीन हैं। जिस तरह क्रिकेट में द्रविड़ उनकी प्रेरणा हैं, उसी तरह स्टाइल के मामले में वे इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम को फॉलो करते हैं। बचपन से ही राहुल का झुकाव सिर्फ क्रिकेट की तरफ ही नहीं बल्कि पर्सनालिटी और प्रेजेंटेशन की तरफ भी रहा है।

मां ने कर लिया था बात करना बंद

केएल राहुल के शरीर पर बने कई टैटू आज उनकी पहचान का हिस्सा हैं, लेकिन इन टैटू के पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी है। उन्हें टैटू का शौक इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम को देखकर लगा, जिन्हें राहुल अपना स्टाइल आइकॉन मानते हैं। सिर्फ 15 साल की उम्र में राहुल ने पहला टैटू बनवाया था, वो भी बिना घरवालों को बताए। जब उनकी मां को इस बारे में पता चला, जो खुद पढ़ाई से जुड़ी हुई हैं, तो वे बहुत नाराज हो गईं। गुस्से में उन्होंने कुछ समय तक राहुल से बात करना बंद कर दिया। यह घटना राहुल की जिंदगी का एक ऐसा पल था, जिसने उनके रिश्तों और सोच पर असर डाला।

Tags

Next Story