IND vs ENG: केएल राहुल बने भारत की मजबूत दीवार, बुमराह ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, जानिए लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का हाल

IND vs ENG Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में मुकाबला अब तक बराबरी का नजर आ रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। टीम के लिए केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं ऋषभ पंत 19 रन पर टिके हुए हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में 38 रन की अहम साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।
टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
भारत की शुरुआत खास नहीं रही । टीम ने अपने तीन अहम विकेट जल्दी गंवा दिए। ओपनर यशस्वी जायसवाल 13 रन, कप्तान शुभमन गिल 16 रन और करुण नायर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट झटके। वहीं चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने तेज शुरुआत करते हुए भारत को शुरुआती झटका दिया। इंग्लिश गेंदबाजों की सधी हुई लाइन-लेंथ ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
निचले क्रम ने संभाली इंग्लैंड की पारी
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन लंच से पहले टीम ने 271 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में जैमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्स (56 रन) ने मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी की। ब्रायडन कार्स की पारी की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 387 रन तक पहुंचा। वहीं जो रूट ने 99 रन से आगे खेलते हुए 104 रन की बेहतरीन पारी खेली।
बुमराह ने लॉर्ड्स में चटकाए पांच विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में 5 विकेट चटकाए। यह इस सीरीज में उनकी दूसरी और करियर में 15वीं बार है जब उन्होंने टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। बुमराह की सटीक लाइन और लेंथ के आगे इंग्लैंड के टॉप और मिडल ऑर्डर दोनों ही परेशान नजर आए। उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया।
