Kolkata Knight Riders: IPL जिताने वाले कोच को KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों लिया गया बड़ा फैसला

IPL जिताने वाले कोच को KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों लिया गया बड़ा फैसला
X

Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से अलग होने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब टीम और कोच अलग हो गए हैं। चंद्रकांत पंडित 2023 में केकेआर से जुड़े थे। उनके नेतृत्व में टीम ने 2024 में ट्रॉफी भी जीती थी। हालांकि, 2025 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया गया है।

चंद्रकांत पंडित के योगदान को KKR ने सराहा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर चंद्रकांत पंडित के कोच पद से हटने की पुष्टि की। फ्रेंचाइजी ने लिखा, "चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश का फैसला किया है। अब वह केकेआर के मुख्य कोच नहीं रहेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में आईपीएल खिताब दिलाना और एक मजबूत व जुझारू टीम तैयार करना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर स्थायी प्रभाव छोड़ा है। हम उन्हें भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।"



केकेआर को चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका

आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के अनुभवी और सम्मानित कोच चंद्रकांत पंडित को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनके पहले ही सीजन में टीम को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी का सामना करना पड़ा और केकेआर अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही।

हालांकि, अगले साल अय्यर की वापसी और गौतम गंभीर के मेंटॉर बनने के बाद टीम ने पंडित के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन किया। केकेआर ने न केवल आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया, बल्कि लीग इतिहास में सर्वाधिक अंक और सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट भी दर्ज किया।

Tags

Next Story