Khelo India 2025: बिहार में पहली बार 'खेलो इंडिया' की शुरुआत, PM Modi ने की आईपीएल स्टार वैभव सूर्यवंशी की तारीफ

PM Modi on Vaibhav Suryavanshi
X

PM Modi on Vaibhav Suryavanshi

PM Modi on Vaibhav Suryavanshi: रविवार, 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने देशभर के युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए बिहार के उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वैभव की इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ अलग-अलग स्तरों पर खेले गए मैचों की भूमिका भी अहम रही है। उन्होंने खेलो इंडिया जैसे आयोजनों को युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया और कहा कि इन मंचों के जरिए देश को कई नए चैंपियन मिलेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे।

खेलों के जरिए टैलेंट को तराशने पर पीएम मोदी का ज़ोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग स्तरों पर कई मैच खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे।

पीएम मोदी ने बताया कि एनडीए सरकार ने हमेशा खेलों को प्राथमिकता दी है और इसी सोच के तहत 'खेलो इंडिया' में गतका, खो-खो, मलखंभ और योगासन जैसे पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हाल के वर्षों में भारतीय एथलीटों ने वुशु, लॉन बॉल्स और रोलर स्केटिंग जैसे नए खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों को मिली अहम जगह: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार की नीतियों में खेलों को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) में खेलों को मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है।

इसका उद्देश्य सिर्फ अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करना नहीं, बल्कि खेलों से जुड़े पेशेवरों की भी एक मज़बूत पीढ़ी तैयार करना है। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन के हर पहलू में अहम भूमिका निभाते हैं। खेल के मैदान में हम टीम भावना, अनुशासन और मिलकर आगे बढ़ने की सीख लेते हैं।

पटना में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का भव्य आगाज

बिहार ने रविवार (4 मई) को खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा, जब राज्य में पहली बार 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025' का उद्घाटन किया गया। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोहपूर्वक मशाल जलाकर इस महाकुंभ की शुरुआत की।

इस खास मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मंच पर उपस्थित रहे। समारोह में खिलाड़ियों के उत्साह और जोश ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

बता दें खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है, जिससे राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और युवा ऊर्जा को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story