Joe Root: जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों पर बरपाया कहर, मैनचेस्टर में जड़ा शतक

Joe Root
Joe Root Test Centuries vs India: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 38वां शतक है। मौजूदा सीरीज़ में रूट का यह दूसरा शतक है, जिसके साथ ही उन्होंने कई अहम रिकॉर्ड्स भी पीछे छोड़ दिए।
रिकॉर्ड बुक में फिर शामिल हुए रूट
जो रूट ने मैनचेस्टर में अपनी 38वीं टेस्ट सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा की बराबरी पर आ गए हैं। अब रूट इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे उन्होंने अपनी निरंतरता और क्लास को एक बार फिर साबित कर दिया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट में रूट का दबदबा
जो रूट अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 11 शतक दर्ज हैं। रूट के अब भारत के खिलाफ 12 टेस्ट सेंचुरी हो गई हैं। खास बात यह है कि स्मिथ और रूट को छोड़कर अब तक कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक तक नहीं पहुंच सका है।
शतकवीरों की लिस्ट में रूट टॉप-4 में शामिल
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-4 में पहुंच गए हैं। रूट और श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम अब 38-38 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं। रूट पहले ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। अब वह टेस्ट इतिहास के महान बल्लेबाजों की बराबरी करने की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
