ISSF World Cup: शूटिंग में भारत को बड़ी सफलता, आर्या-बबूता ने जीता मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल

ISSF World Cup
Aarya-Babuta pair did wonders: आर्या बोरसे और अर्जुन बबूता की भारतीय जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप में देश को गौरवान्वित किया है। दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की मजबूत जोड़ी जिफेई वांग और लिहाओ शेंग को 17-7 से शिकस्त देकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शनिवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा शुरू से आखिर तक बना रहा।
फाइनल में भारतीय जोड़ी का दबदबा
गोल्ड मेडल मैच से पहले आर्या बोरसे और अर्जुन बाबूता ने क्वालिफिकेशन राउंड में भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने 635.2 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। वे चीनी जोड़ी वांग और शेंग से केवल 0.7 अंक पीछे थे, जिनका स्कोर 635.9 था और इसने नया क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी को पूरी तरह दबाव में रखा। खिताबी मुकाबले में उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
पिछले अनुभव का मिला फायदा
क्वालिफिकेशन राउंड में व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो आर्या बोरसे ने 317.5 और अर्जुन बबूता ने 317.7 का शानदार स्कोर दर्ज किया। दोनों ने मिलकर टीम को मजबूती दी और फाइनल तक पहुंचाया। आर्या के लिए यह पहला बड़ा स्वर्ण जरूर था, लेकिन वह पहले भी बड़े मंचों पर पदक जीत चुकी हैं। इसी साल की शुरुआत में उन्होंने पेरू के लीमा में हुए वर्ल्ड कप में रुद्राक्ष पाटिल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था, जिसका अनुभव इस बार स्वर्ण पदक दिलाने में मददगार साबित हुआ।
अन्य भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक
भारतीय टीम की दूसरी जोड़ी इलावेनिल वलारिवन और अंकुश जाधव का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा। दोनों ने क्वालीफिकेशन राउंड में 631.8 अंक जुटाए और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। वहीं कांस्य पदक मुकाबले में नॉर्वे की जीनेट हेग ड्यूस्टैड और जॉन-हरमन हेग की जोड़ी ने रोमांचक संघर्ष में अमेरिका के सेगेन मैडालेना और पीटर मैथ्यू फियोरी को 16-14 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत के पदकों की संख्या हुई चार
इस स्वर्ण जीत के साथ भारत ने मौजूदा विश्व कप में कुल चार पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें दो स्वर्ण और दो कांस्य शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को सुरुचि सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं सप्ताह की शुरुआत में सिफ्त कौर समरा और इलावेनिल वलारिवन ने अपने-अपने व्यक्तिगत मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक भारत की झोली में डाले थे। भारत का यह प्रदर्शन विश्व कप में उसकी मजबूत मौजूदगी को दर्शाता है।
