ISSF World Cup 2025: शूटिंग वर्ल्ड कप में चमकी हरियाणा की सुरुचि, मनु भाकर के शहर से निकली नई गोल्डन गर्ल...

Suruchi Singh wins gold
Suruchi Singh wins gold: भारत की युवा शूटर सुरुचि सिंह ने आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया। खास बात ये रही कि फाइनल में सुरुचि ने अपने ही शहर की मशहूर शूटर मनु भाकर को मात दी और 243.6 अंकों के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया।
मनु भाकर को दी कड़ी टक्कर
पेरू के लीमा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय शूटर सुरुचि सिंह ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले सुरुचि ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में इसी इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया था, जहां उनका फाइनल स्कोर 244.6 रहा था। लीमा में हुए मुकाबले में उन्होंने 243.6 के स्कोर के साथ अपने ही शहर की दिग्गज शूटर मनु भाकर को 1.3 अंकों से हराया। इस मुकाबले में चीन की याओ कियानक्सुन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
मनु भाकर के शहर से निकली नई शूटिंग स्टार
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली सुरुचि सिंह अब भारत की नई शूटिंग क्वीन बनकर उभरी हैं। दिलचस्प बात यह है कि सुरुचि उसी शहर से हैं जहां से देश को मनु भाकर जैसी स्टार शूटर मिली हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने एक ही अकादमी गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है और कोच सुरेश सिंह की देखरेख में अपने निशानेबाजी के हुनर को निखारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरुचि के पिता भारतीय सेना में थे और अब रिटायर हो चुके हैं। परिवार के मजबूत सहयोग और खुद की मेहनत से सुरुचि ने शूटिंग में ये मुकाम हासिल किया है।
गोल्ड की हैट्रिक लगाने को तैयार सुरुचि
सुरुचि सिंह का शानदार प्रदर्शन केवल इंटरनेशनल लेवल तक सीमित नहीं है, उन्होंने घरेलू स्तर पर भी अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। उन्होंने 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद नेशनल गेम्स 2025 में भी उन्होंने गोल्ड जीतकर अपनी दमदार फॉर्म को बरकरार रखा। देहरादून में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में सुरुचि ने 245.7 अंकों का स्कोर किया था। लगातार मिल रही सफलताओं के बाद अब उनकी नजरें आने वाले बड़े इंटरनेशनल इवेंट्स और ओलंपिक पर हैं, जहां वो भारत को और भी गौरव दिलाने का माद्दा रखती हैं।
The future is NOW! 🇮🇳🥇
— ISSF (@issf_official) April 16, 2025
Inder Singh Suruchi is lighting up the World Cup.#ISSF #ISSFWorldCup #ShootingSports pic.twitter.com/QmsrAc0ie5
