IPL के सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज: क्रिस गेल से केएल राहुल तक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। लेकिन कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे किए? आइए जानें टॉप 5 नाम
क्रिस गेल– 75 पारियां
वेस्ट इंडीज के धुरंधर क्रिस गेल ने IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने यह मील का पत्थर केवल 75 पारियों में हासिल किया, गेल की विस्फोटक बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता उन्हें इस टॉप पर लेकर आई।
केएल राहुल– 80 पारियां
भारतीय स्टार केएल राहुल IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 80 पारियों में पूरी की. राहुल ने यह रिकॉर्ड 2021 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान बनाया।
जोस बटलर– 85 पारियां
इंग्लैंड के स्टार जोस बटलर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने IPL में 3000 रन बनाने के लिए 85 पारियों की मेहनत की । बटलर की धमाकेदार शॉट्स और तेजी उन्हें इस मुकाम तक लेकर आई।
डेविड वार्नर– 94 पारियां
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 3000 रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड 94 पारियों में पूरा किया। वार्नर की लगातार प्रदर्शन क्षमता उन्हें इस सूची में शामिल करती है।
फाफ डु प्लेसिस– 94 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं । उन्होंने IPL में 3000 रन बनाने के लिए भी 94 पारियां खेलीं यह रिकॉर्ड उन्होंने 2022 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान बनाया।
