बांग्लादेश में IPL 2026 पर लगाया ब्रेक, मुस्तफिजुर मामले से बढ़ा तनाव

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2026 को अनिश्चितकाल के लिए बांग्लादेश में बैन कर दिया है।
तेज गेंदबाज खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को भारत में KKR से निकालने के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी 2026 IPL में मुस्तफिजुर को KKR से बाहर निकालने का निर्देश दिया। जिसके बाद KKR ने निर्देश का पालन करते हुए मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया और तनाव बढ़ गया।
https://youtube.com/shorts/7fELD64kth8?si=px0O_HiZtTmJsCi7
बांग्लादेशी सरकार का बयान
“इस विषय के मद्देनज़र, यह सूचित किया जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का एक निर्देश सामने आया है, जिसमें बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 26 मार्च 2026 से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस निर्णय का कोई तर्कसंगत कारण ज्ञात नहीं है और इस निर्णय से बांग्लादेश के लोग आहत हैं। इन परिस्थितियों में, अगले आदेश तक, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सभी मैचों और कार्यक्रमों का प्रसारण/टेलीकास्ट रोकने का अनुरोध किया जाता है। यह आदेश उचित प्राधिकारी की स्वीकृति से और जनहित में जारी किया गया है।”
बीसीबी ने कहा
हमने विश्व कप के आयोजक आईसीसी से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार करे। बीसीबी इस स्थिति को समझने और इस मामले पर तत्काल प्रतिक्रिया की उम्मीद करता है।
इंडियन प्रीमियर लीग 26 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा। रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले महीने होने वाले टी20 मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारत भेजने से साफ मना कर दिया था। जानकारी के मुताबिक KKR ने पिछले ही महीने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
