Lionel Messi: इंटर मियामी के कप्तान लियोनेल मेसी हुए चोटिल, अनिश्चितकाल के लिए मैदान से बाहर

Lionel Messi Injury Update
X

Lionel Messi Injury Update

Lionel Messi Injury Update: इंटर मियामी को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार कप्तान लियोनल मेसी दाहिने पैर की मांसपेशियों में लगी चोट के चलते फिलहाल फुटबॉल मैदान से दूर रहेंगे। क्लब ने आधिकारिक बयान जारी कर उनकी चोट की पुष्टि की है। हालांकि वापसी को लेकर कोई स्पष्ट समयसीमा तय नहीं की गई है।

यह चोट लियोनल मेसी को शनिवार को लीग्स कप मुकाबले के दौरान लगी, जब इंटर मियामी का सामना मेक्सिको की टीम नेक्शाका से हुआ। मुकाबले के दौरान मेसी को मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई। हालांकि, कप्तान की गैरमौजूदगी में भी इंटर मियामी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज की।

मेसी की वापसी को लेकर अभी भी संशय बरकरार

नेक्शाका के खिलाफ मुकाबले में लियोनल मेसी को केवल 11वें मिनट में ही मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि वे खुद चलकर लॉकर रूम तक पहुंचे, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इंटर मियामी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि मेसी के दाहिने पैर की मांसपेशियों में हल्की चोट पाई गई है। क्लब ने स्पष्ट किया कि उनकी वापसी मेडिकल स्थिति और उपचार पर प्रतिक्रिया के आधार पर तय की जाएगी।



इंटर मियामी की प्लेऑफ उम्मीदें बरकरार

लियोनल मेसी इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। वे इंटर मियामी के लिए अब तक 18 मैचों में 18 गोल और 9 असिस्ट कर चुके हैं, जिससे वह MLS 2025 के टॉप स्कोरर की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनकी बदौलत टीम ने कई अहम मुकाबले अपने नाम किए हैं।

प्लेऑफ की रेस में मियामी की पकड़ मजबूत

इंटर मियामी इस समय ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में 12 जीत, 4 हार और 6 ड्रॉ के साथ 42 अंकों पर है और पांचवें पायदान पर मौजूद है। टीम शीर्ष पर काबिज फिलाडेल्फिया से 8 अंक पीछे है, लेकिन उसके पास तीन मुकाबले शेष हैं जिससे वापसी की पूरी संभावना बनी हुई है।

लीग्स कप क्वार्टर फाइनल की ओर कदम

MLS स्टैंडिंग के आधार पर इंटर मियामी लीग्स कप क्वालिफिकेशन में 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम को बुधवार को UNAM पुमास के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

Tags

Next Story