INDW vs ENGW Highlights: भारत ने इंग्लैंड को उसी की सरज़मीं पर 97 रनों से दी करारी शिकस्त, कप्तान ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

INDW vs ENGW Highlights
X

INDW vs ENGW Highlights

INDW vs ENGW T20 Match Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। नॉटिंघम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 113 रन पर ढेर हो गई। इस जीत की हीरो रहीं कप्तान स्मृति मंधाना, जिन्होंने 112 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में श्री चरणी, राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।

भारत ने जड़ा 210 रन का विशाल स्कोर

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के मैदान पर खेला गया, जहां भारतीय महिला टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 210 रन ठोक डाले। कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन की तेज़ साझेदारी की।

शेफाली सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन स्मृति ने अपना तूफानी अंदाज़ जारी रखते हुए 62 गेंदों में 112 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं हरलीन देओल ने भी 23 गेंदों पर 43 रन बनाकर स्कोरबोर्ड को रफ्तार दी।

इंग्लैंड 113 रन पर ढेर

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। महज़ 9 रन के स्कोर तक उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने एक छोर संभालने की कोशिश की और 66 रन की साहसी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई मजबूत साथ नहीं मिला। पूरी टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई और भारत से 97 रन की करारी हार झेलनी पड़ी।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्री चरणी ने 3.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने भी प्रभावी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।

Tags

Next Story