Points Table 2025: WTC में भारत की पहली जीत बनी गेमचेंजर, टॉप-4 की दौड़ में फिर शामिल हुई टीम इंडिया

WTC Points Table 2025
X

WTC Points Table 2025

WTC Points Table 2025: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत ने WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है। पहली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोलते हुए मजबूत वापसी की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर टॉप पर अपनी पकड़ और भी मज़बूत कर ली है।

टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग

बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के खाते में अब 12 अंक और 50 प्रतिशत पॉइंट्स (PCT) हैं। इंग्लैंड के भी समान अंक और प्रतिशत हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वे चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं बांग्लादेश 4 अंक और 16.67 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। बांग्लादेश को ये अंक श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेला गया ड्रॉ मुकाबले से मिले थे।

डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की बढ़त बरकरार

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए तीन मैचों की सीरीज का लगातार दूसरा मुकाबला भी जीत लिया। रविवार को ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में कंगारू टीम ने मेजबानों को 133 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में रोस्टन चेस की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 143 रन पर सिमट गई।

मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 24 अंक और 100 प्रतिशत अंक प्रतिशत (PCT%) के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।

वेस्टइंडीज सबसे पीछे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा रेस में श्रीलंका ने अपने मजबूत प्रदर्शन के दम पर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बीते महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम के खाते में 16 अंक और 66.67 प्रतिशत अंकों (PCT%) के साथ वह दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं वेस्टइंडीज की हालत बेहद खराब रही, जो अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है। लगातार हार के चलते वेस्टइंडीज 0 अंक और 0 PCT% के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

तीन टीमें अब तक मैदान से दूर

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में अपना खाता नहीं खोल सकी हैं। इन तीनों टीमों ने मौजूदा चक्र में अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में अंकतालिका में फिलहाल उनका नाम तो है, लेकिन आंकड़ों में शून्य झलक रहा है।

Tags

Next Story