World Cup: FIDE वर्ल्ड कप में भारतीय दबदबा, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 4 महिला शतरंज खिलाड़ी...

World Cup: FIDE विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत की चार धाकड़ महिला शतरंज खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। जॉर्जिया के बटुमी में चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कोनेरू हम्पी, द्रोणवल्ली हरिका, आर. वैशाली और इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने दमदार प्रदर्शन के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया। यह भारतीय शतरंज के लिए गर्व की बात है कि एक साथ चार महिला खिलाड़ी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी।
भारतीय टक्कर से मिलेगा सेमीफाइनलिस्ट
क्वार्टर फाइनल में द्रोणवल्ली हरिका और दिव्या देशमुख के बीच मुकाबला पूरी तरह भारतीय रंग में रंगा होगा, जिससे एक सेमीफाइनलिस्ट भारत से होना तय है। युवा इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने प्री-क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीयता प्राप्त चीन की झू जिनर को 1.5-0.5 से हराया। उन्होंने पहला मुकाबला काले मोहरों से जीता और दूसरे गेम को सफेद मोहरों से ड्रॉ कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
द्रोणवल्ली हरिका ने रूस की दिग्गज खिलाड़ी कतेरीना लागनो के खिलाफ बेहद रोमांचक टाईब्रेक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। 15+10 रैपिड टाईब्रेक के पहले गेम में हार झेलने के बाद हरिका ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद मुकाबला 10+10 रैपिड टाईब्रेक्स तक पहुंचा, जहां उन्होंने पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ खेला और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
वैशाली ने जीता रोमांचक मुकाबला
आर. वैशाली ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की मेरुएर्त कमालिदेनोवा को कड़े संघर्ष में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 15+10 और 10+10 रैपिड टाईब्रेक्स में मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद मैच ब्लिट्ज टाईब्रेक में पहुंचा, जहां वैशाली ने पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ किया और दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत दर्ज की। अब उनका मुकाबला चीन की तान झोंगयी से होगा।
टॉप-3 को मिलेगी एंट्री
FIDE महिला विश्व कप की प्रतियोगिताएँ भी महिला विश्व चैम्पियनशिप से जुड़ी हैं। इस हाई-स्टेक टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार राशि 6,91,250 अमेरिकी डॉलर (करीब 5.96 करोड़ रुपये) है। विजेता को 50,000 डॉलर (लगभग 43.09 लाख रुपये) मिलेंगे, जबकि टॉप-3 में रहने वाली महिला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेंगी।
