Home > खेल > इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम घोषित, नौ खिलाडियों को दोबारा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम घोषित, नौ खिलाडियों को दोबारा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम घोषित, नौ खिलाडियों को दोबारा मौका
X

नईदिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू ही रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हो रही है। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है,जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टी.नटराजन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

नटराजन के अलावा नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट,5 टी-20 और तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेलेगी। टेस्ट श्रृंखला 5 फरवरी से शुरू हो रही है। श्रृंखला के पहले दो टेस्ट चेन्नई में और बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार है:-

विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा,मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान),केएल राहुल,हार्दिक पांड्या,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन,कुलदीप यादव,अक्षर पटेल,वॉशिंगटन सुंदर,ईशांत शर्मा,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top