Chess: भारतीय शतरंज खिलाड़ियों को मिलेगा स्कॉलरशिप का तोहफा, AICF ने चुने 42 टैलेंटेड प्लेयर, नई स्कीम का ऐलान

AICF launched stipend scheme for players: भारतीय शतरंज में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) ने पहली बार जरूरतमंद और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सात अलग-अलग आयु वर्गों के 42 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने खेल को आगे बढ़ा सकें।
खिलाड़ियों के खातों में पहुंची स्कॉलरशिप की राशि
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के अध्यक्ष नितिन नारंग ने बुधवार को एक बड़ी पहल करते हुए 42 चयनित खिलाड़ियों के खातों में अप्रैल से जून की पहली तिमाही के लिए स्कॉलरशिप की राशि भेज दी। इस योजना के तहत कुल 42 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। खिलाड़ियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ उनके 2024-25 के खेल प्रदर्शन को आधार मानकर किया गया है, ताकि असली प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके और उन्हें आगे बढ़ने में आर्थिक सहयोग मिल सके।
नितिन नारंग को पिछले साल अखिल भारतीय शतरंज महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में भारतीय शतरंज ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उनके कार्यकाल में 18 वर्षीय गुकेश डी ने इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब भारत की झोली में डाला। अब नारंग ने जरूरतमंद और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक नई योजना के तहत छह करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है, जिससे खिलाड़ियों को कोचिंग, यात्रा और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर तैयारी का मौका मिल सकेगा।
शतरंज खिलाड़ियों को बड़ी आर्थिक मदद
भारतीय शतरंज इतिहास में यह पहली बार है जब खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इतनी बड़ी धनराशि की व्यवस्था की गई है। अप्रैल से जून की पहली तिमाही के लिए कुल 42.30 लाख रुपये वितरित किए गए हैं। इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ अंडर-7 से लेकर अंडर-19 आयु वर्ग के प्रतिभाशाली और जरूरतमंद खिलाड़ी उठा सकेंगे।
