India Vs England: तीसरे दिन ऐसे पलट सकती है टीम इंडिया मैच की तस्वीर, फिर इंग्लैंड के हाथ से फिसल जाएगा मुकाबला

India Vs England Leeds Test Team: लीड्स टेस्ट में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भले ही टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाकर इंग्लैंड के तीन विकेट चटका दिए हों, लेकिन ओली पोप के शानदार शतक ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में बनाए रखा है। ऐसे में तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है।
भारतीय टीम के पहली पारी में 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। भले ही मेजबान टीम को तीन झटके लगे हों, लेकिन ओली पोप के शानदार शतक ने उन्हें मैच में बनाए रखा है।
तीसरे दिन कैसी हो भारत की रणनीति?
तीसरे दिन टीम इंडिया के पास मैच में पकड़ मजबूत करने का सुनहरा मौका होगा। अभी भारत के पास 262 रन की बढ़त है। ऐसे में अगर पहले सत्र में एक या दो विकेट जल्दी मिल जाते हैं तो दबाव पूरी तरह इंग्लैंड पर आ जाएगा। दूसरे दिन भारत ने कई मौकों पर विकेट चटकाने का मौका बनाया, लेकिन फील्डिंग में चूक की वजह से सफलता हाथ नहीं लगी। तीसरे दिन अगर भारतीय फील्डर्स ने गलती नहीं की।गेंदबाजों ने सही लाइन-लेंथ रखी तो टीम इंडिया मैच में पूरी तरह वापसी कर सकती है।
जल्दी गिरें विकेट तो भारत की वापसी तय
तीसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के लिए सबसे अहम रहेगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज़ जोड़ी अगर पहले घंटे में एक-दो विकेट चटका लेती है, तो भारत मैच पर पूरी तरह हावी हो सकता है। जरूरी होगा कि टीम इंडिया रन रोकने पर भी ध्यान दे, जिससे दबाव और बढ़े। यदि इंग्लैंड के अगले 1-2 विकेट 100 रन के अंदर गिरते हैं तो भारत को दूसरी पारी में मजबूत बढ़त लेने का पूरा मौका मिलेगा। वहीं मुकाबला पूरी तरह टीम इंडिया की मुट्ठी में आ सकता है।
ओली पोप का जवाब
दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के शानदार शतक से 471 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती ओवरों में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को झटका देने की कोशिश की। ओली पोप की शानदार बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड को संभाल लिया। पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि हैरी ब्रूक खाता खोले बिना क्रीज़ पर मौजूद हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन पीछे है, लेकिन मुकाबले में बना हुआ है।
बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उन्होंने पहले ही ओवर में ज़ाक क्रॉली को महज चार रन पर आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। आखिरी ओवर में भी वह करीब थे एक और विकेट लेने के, जब हैरी ब्रूक का कैच मोहम्मद सिराज ने लपका, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली और ब्रूक बच गए। वहीं ओली पोप ने सर्रे काउंटी में अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बुमराह का मजबूती से सामना किया और शतक तक पहुंचने में सफल रहे।
