Athletics: भारत को मिला नया ट्रैक स्टार, अनिमेष ने 200 मीटर में तोड़ा रिकॉर्ड, एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिलाया ब्रॉन्ज

Animesh Kujoor
X

Animesh Kujoor

Animesh Kujoor won bronze medal in 200m event: भारत के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय अनिमेष ने पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में 20.32 सेकंड का समय लेकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

तोवा उजावा को स्वर्ण

जापान के तोवा उजावा ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 20.12 सेकंड का शानदार समय दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं सऊदी अरब के अब्दुलअजीज अताफी ने 20.31 सेकंड में दौड़ पूरी कर रजत पदक हासिल किया। भारत के अनिमेष कुजूर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन उनके इस प्रदर्शन से भारत के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिसमें अब तक आठ स्वर्ण पदक शामिल हैं।

गुलवीर और पूजा ने दिलाया भारत को दोहरा स्वर्ण

भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इस स्पर्धा में एक दशक पुराना टूर्नामेंट रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया और भारत को गौरवान्वित किया।

दूसरी तरफ महिला ऊंची कूद में पूजा ने 1.89 मीटर की जबरदस्त छलांग लगाकर उज्बेकिस्तान की सफीना सादुल्लाएवा को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मात्र 18 वर्ष की पूजा ने अपने अंतिम से पहले प्रयास में यह छलांग पूरी कर भारत को एथलेटिक्स में एक और बड़ी कामयाबी दिलाई।

Tags

Next Story